मुंबई | गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष के साथ गणेश चतुर्थी का पावन पर्व दस्तक दे रहा है। इस खुशी के मौके पर ग्रीन सेलिब्रेशन की अनूठी शुरुआत करते हुए माई वीडियो ऐप लाया है आप सभी के लिए ‘टैलेंट देखेंगे मोर या’ प्रतियोगिता जिसके अंतर्गत आप निम्नलिखित कैटेगरीज़ में अपने हुनर का प्रदर्शन कर अपनी वीडियोज़ व् तस्वीरों द्वारा भागीदारी दे सकते हैं :
✓ड्राइंग प्रतियोगिता
भगवान गणेश को कलात्मक तरीके से चित्रित करें|
✓रंगोली आर्ट प्रतियोगिता
गणेश चतुर्थी के मौके पर आप के द्वारा बनाई गई रंगोली की वीडियो या तस्वीर अपने संक्षिप्त परिचय के साथ माई वीडियो ऐप पर साझा करें|
✓मेहंदी प्रतियोगिता
वीडियो व् तस्वीर को अपने संक्षिप्त परिचय के साथ माई वीडियो ऐप पर साझा करें|
✓माँ की रेसिपि
गणेश चतुर्थी पर बनने वाले विभिन्न स्वादिष्ट व् लज़ीज़ पकवान की विधि व् तस्वीर अपने संक्षिप्त परिचय के साथ माई वीडियो ऐप पर साझा करें|
✓मैं भी गणेश | फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
अपने बच्चे को भगवान गणेश के अवतार में ड्रेसअप कर उनकी वीडियो व् तस्वीर माई वीडियो ऐप पर अपलोड करें |
✓ग्रीन गणेश
गणेश चतुर्थी पर पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार साझा करें |
✓सेल्फी विद गणेश
गणेश प्रतिमा के साथ अपनी वीडियो व् तस्वीर, गणेश चतुर्थी पर सकारात्मक सन्देश के साथ साझा करें |
✓गणपति सेलिब्रेशन
अपने घर विराजे गणपति व परिवार संग पूजा की वीडियो व् तस्वीर साझा करें |
प्रतियोगिता का आरम्भ 22 अगस्त से सुबह 10 बजे से होगा और 01 सितम्बर को शाम 05 बजे तक इसका समापन किया जाएगा | आपके द्वारा अपलोड की गई वीडियो व् तस्वीर की हेडिंग में #Ganesh2020 का प्रयोग अवश्य करें|
आपकी वीडियोज़ पर मिलने वाले प्रत्येक लाइक पर आप 05 रुपये अर्जित कर सकते हैं| साथ ही माई वीडियो पर आप द्वारा किये गए लाइक्स, कमेंटस व् लकी व्हील के माध्यम से मिले रिवॉर्ड पॉइंट्स को भी क्लेम कर नकद ईनाम जीत सकते हैं|
श्रेष्ठ प्रतिभागियों को 'माई वीडियो फेस ऑफ़ टैलेंट' की उपाधि से नवाज़ा जाएगा |
(MIVDO app is free to download on Google Play. Get in touch mivdoapp@gmail.com)
~ MIVDO + BANDHU ~
Proudly Developed in India, Spreading Positivity। Apka Bandhu, Apka Sathi ✓
Follow Us on:
Let's make MIVDO App community together!
We value your feedback A LOT so please report bugs or give us any suggestions!
MIVDO is developed by TMS Pvt Ltd.
TMS Pvt Ltd. has head office in Mumbai and overseas branch offices .
Through this blog 'MIVDO OFFICIAL', we will update you with all the latest news and offers related to this app.
We will be eagerly waiting for the important comments and suggestions of all the viewers on this blog.
Additionally, if your positive suggestions and comments have won our hearts .... you will be entitled to a special gift .
So, be proud of our very own Indian App and spread Positivity together.
~ MIVDO ~
Spreading Positivity, Proudly Developed in India
Comments
Post a Comment