Skip to main content

SELF-RELIANT INDIA'S MIVDO APP | In News

 





























































~ MIVDO ~ 
Spreading Positivity, Proudly Developed in India


If you have a good voice, or cool dancing moves, revolutionary views on social issues,  sports, magic tricks, stand up comedy or any other talent, then join MIVDO App , the free social talent and free speech  enablement platform for talents all over the world !

MIVDO  as the name suggests is  a video app with main objective of showcasing the talent and encouraging people to express their views to bring change to the world. 

The performer can upload his/her video and can leave the judgement on viewers.The number of "Likes" generated would reflect his /her talent not the mood of some reality show judges. It is a kind of interactive forum where anyone can post, read, comment and rate.



MIVDO is developed by TMS Pvt Ltd. TMS Pvt Ltd. has head office in Mumbai and overseas branch offices .

Follow Us on:



~  MIVDO ~ 
भारत में व्यापक रूप से विकसित, सकारात्मकता का प्रसार। 

यदि आपके पास एक अच्छी आवाज है, नृत्य के प्रति रुझान है, सामाजिक मुद्दों पर क्रांतिकारी विचार हैं, खेल, जादू, कॉमेडी या किसी भी अन्य प्रतिभा को लोगों के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो MIVDO App में शामिल हों, क्योंकि यह  विभिन्न  प्रतिभाओं, मुक्त आवाज़ व् अभिव्यक्ति  के लिए एक सक्षम मंच है|

'MIVDO' जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह प्रतिभा दिखाने के मुख्य उद्देश्य के साथ विकसित किया गया एक वीडियो ऐप है जो कि लोगों को दुनिया में बदलाव लाने के लिए अपने विचार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस ऐप के ज़रिये आप अपना वीडियो बड़ी ही सुगमता से अपलोड कर सकते हैं और दर्शकों पर निर्णय छोड़ सकते हैं जिनके द्वारा उत्पन्न "लाइक्स" की संख्या कुछ रियलिटी शो के जजेज़ की मनोदशा को नहीं बल्कि आपकी प्रतिभा को दर्शाएगी। यह एक तरह का इंटरैक्टिव फोरम है, जहां कोई भी पोस्ट, रीड, कमेंट और रेट कर सकता है। 

MIVDO को TMS प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है टीएमएस प्राइवेट लिमिटेड का मुंबई में मुख्यालय है और विदेशी शाखा कार्यालय हैं।  


Comments

Popular posts from this blog

MIVDO 'HINDI HAIN HUM' DIGITAL FORTNIGHT CELEBRATION

|   'हिंदी है हम' | • माई वीडियो डिजिटल हिंदी पखवाड़ा • मुंबई | 14 सितंबर 'हिंदी दिवस' के उपलक्ष में त्रेता मार्केटिंग एंड सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में हिंदी पखवाड़े 'हिंदी हैं हम' का आयोजन दिनांक 14  से 28 सितम्बर 2020 तक भारत के अपने माई वीडियो (MIVDO) ऐप पर किया जा रहा है | इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश भर में हिंदी को बढ़ावा देना व् राज भाषा को सुदृढ़ता प्रदान करना है|  माई वीडियो पर आयोजित होने वाले 'हिंदी हैं हम' पखवाड़े के अंतर्गत प्रतिभागी हिंदी संभाषण, राजभाषा प्रदर्शनी, राजभाषा संगोष्ठी, गायन, सामूहिक चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हिंदी पर विचार, अंताक्षरी, हिंदी नारा लेखन,  हिंदी भाषा के महत्त्व पर कविताएं आदि से सम्बंधित वीडियोज़ व् तस्वीरों को माई वीडियो ऐप पर साझा कर अर्जित कर सकते हैं 14,000 रुपये तक की नगद राशि |  किसी भी राष्ट्र की उन्नति उसकी राष्ट्र भाषा पर निर्भर करती है। भाषा, मनुष्य की पहचान है और उसकी संस्कृति का एक वृहद्  हिस्सा है, भाषा विचारों के आदान-प्रदान का एक माध्यम है। हम जितनी सरलता से उन्...