मुंबई | त्रेता मार्केटिंग एंड सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत के अपने एंटरटेनमेंट ऐप बंधु पर आयोजित की गई टैलेंट प्रतियोगिता में विजेताओं की सूची जारी की गई जिसके अनुसार @Saad1829888626 के प्रोफाइल से सक्रिय भोपाल के साद खान ने प्रतियोगिता में 2,600 लाइक्स के आधार पर प्रथम स्थान के साथ 5000 रूपये की धनराशि अर्जित की है l वहीं, ऐप पर @deeyavns के नाम से सक्रिय वाराणसी की विनीता चौहान ने 2,600 लाइक्स के आधार पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है| अनीता को कंपनी द्वारा 3000 रूपये की धनराशि प्रदान की गई है| ग़ौरतलब है कि दोनों यूज़र्स ने ही अपनी वीडिओज़ पर एक समान लाइक्स अर्जित किये पर साद खान ने अधिक कमेंट्स के आधार पर विजेता का खिताब जीता| इसके अतिरिक्त भोपाल की अनीता चौहान @pagaliagali ने 2,400 लाइक्स के आधार पर तृतीय स्थान के साथ अर्जित की है 1000 रूपये की धनराशि| हालांकि @yash.sharma02 के प्रोफाइल से सक्रिय यश शर्मा ने 2,500 लाइक्स के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया था लेकिन उन्होंने प्रतियोगिता की अहम् शर्त का पालन नहीं किया जिसके तहत यूज़र्स को अपनी वीडियोज़ पर #B...