त्रेता द्वारा ग्रीन सेलिब्रेशन की पहल, टैलेंट को प्रोत्साहन | मुंबई | देश में 22 अगस्त से गणेशोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। हर साल गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक पूरे देश खासकर महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की धूम रहती है। हालांकि इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सार्वजनिक स्थानों पर बड़े-बड़े पंडालों के स्थान पर लोगों को घर पर ही भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर त्रेता मार्केटिंग एंड सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा माई वीडियो ऐप पर 'टैलेंट देखेंगे मोर या' नामक प्रतियोगिता की शुरुआत 22 अगस्त से की गई है जिसके तहत लोगों से उनके हुनर के प्रदर्शन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के उपायों को साझा करने की अपील की गई | प्रतियोगिता में देश भर से लोग चित्रकारी, पाक कला, मूर्तिकला, गायन आदि क्षेत्रों में अपनी भागीदारी दर्ज करा रहे हैं | माई वीडियो ऐप के साथ लोग व्हाटस ऐप, ईमेल द्वारा भी कंपनी की पहल 'ग्रीन सेलिब्रेशन' को गति देते हुए अपने बहुमूल्य विचार साझा कर रहे हैं | इस सन्दर्भ में अधिकतर लोगों में गाय के गोबर व् दा...