| बंधु पर टैलेंट मैराथन जारी, एंटरटेनमेंट के खेल में यूज़र्स की है पूरी तैयारी | मुंबई | आत्मनिर्भर भारत के अपने ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट ऐप बंधु पर शुरू हुए टैलेंट मैराथन में यूज़र्स की भागीदारी बेहद रोमांचक तरीके से बढ़ती जा रही है | देश भर से लोग बेहद कम समय में ही ऐप पर अपने अभिनय, नृत्य, संगीत, प्रहसन (कॉमेडी) आदि कलाओं का जौहर दिखा कर अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित करने में सफल हो पाए हैं| यूज़र्स द्वारा सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को गति प्रदान करते इस टैलेंट मैराथन ने कोरोना काल में दर्शकों के समक्ष स्वस्थ मनोरंजन का एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है| एंटरटेनमेंट को बिलकुल नए तरीके से परिभाषित करने वाले बंधु ऐप पर @pagaliagali के नाम से सक्रिय भोपाल की अनीता चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "बंधु ने हमें अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु न सिर्फ एक अतुलनीय मंच प्रदान किया है बल्कि हमें अपने हुनर को तराशने का सुनहरा अवसर भी दिया है | लोगों की प्रशंसा और प्रेम ने मेरे आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा किया है| पहले से अधिक लोगों के बीच मेरी पहचान ...